जालंधर : जालंधर में फायरिंग होने का मामला सामने आया है। ये घटना आदमपुर के पास पतारा में गत दिन गुरुवार को देर शाम घटी। गौरतलब है कि पतारा में छिंज का मेला चला था, जिसमें गोलियां चलने की खबर मिली हैंजिला देहात पुलिस के थाना पतारा के अंतर्गत आते गांव कंगनीवाल होशियापुर रोड पर स्थित गुरुद्वारा बाबा धीरोआणा साहिब में वीरवार को चल रहे छिंज मेले में गोलियां चलाने के मामले में थाना पतारा की पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सौदागर सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी गांव कंगनीवाल एवं हरजोत सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी कपूर गांव के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने एक गाड़ी और एक 315 बोर की गन और 32 बोर का रिवाल्वर बरामद किया है।इस संबंध में थाना पतारा की पुलिस ने 46 नंबर FIR दर्ज की है। पतारा पुलिस आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ करेगी। केस दर्ज किए जाने की पुष्टि थाना प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने की है। बताया जा रहा है कि छिंज मेले में आयोजकों का एक संगठन के साथ विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि संगठन के साथ आए कुछ लोगों ने अपनी राइफल से फायरिंग कर दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।