जालंधर: जालंधर देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहां थाना गोराया के अंतर्गत पुलिस टीम ने कुख्यात सोनू खतरी गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गोराया इलाके में हुई लूट चोरी और यहां तक कि गोलीबारी की कई बड़ी वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।गोराया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गैंग का सरगना सोनू खतरी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किया हुआ एक ट्रैक्टर और एक मारुति कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी इन्हीं चोरी किए गए वाहनों का इस्तेमाल गोराया क्षेत्र में लूटपाट और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने एक गंभीर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने हाल ही में मंडाली गांव के एक लंबरदार पर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।