जालंधर : आखिर जालंधर नगर निगम को मेयर मिल ही गया। सर्वसम्मति से विनीत धीर को जालंधर नगर निगम का मेयर चुन लिया गया है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर करमजीत कौर बिट्टू व मलकीत सिंह सरपंच को डिप्टी मेयर बनाया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों को बस में बिठाकर रैडक्रॉस भवन में आयोजित शपथ समारोह में लाया जालंधर नगर निगम के चुनाव के तुरंत बाद ही आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने मेयर ,सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम पर चर्चा का क्रम शुरू कर दिया था जो अब फाइनल हो गया है। पता चला है कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जालंधर के मेयर के नाम पर सहमति पहले से ही जताई जा चुकी है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।