जालंधर 28, जनवरी_ (शैली अल्बर्ट) (नितीन कोड़ा)

जालंधर नॉर्थ का विकास तरक्की खुशहाली आपसी भाईचारा और हर वर्ग का मान सत्कार सिर्फ और सिर्फ केडी भंडारी के नेतृत्व में संभव है क्योंकि केडी भंडारी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में इन सारी बातों को सही साबित करके बताया है इसीलिए हम सभी को चाहिए कि 20 फरवरी को एक-एक वोट केडी भंडारी को डलवा कर एक बार फिर से क्षेत्र की सेवा का जिम्मा केडी भंडारी को दें उक्त विचार कबीर नगर निवासी कांग्रेस पंजाब व्यापार सेल के महासचिव एवं हैनरी परिवार के बेहद करीबी मनदीप सैनी ने आज अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल होने पर दिए मनदीप सैनी ने कहा केडी भंडारी ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र को एक नई दिशा दिखाई थी और आज समय की जरूरत है जालंधर नॉर्थ के लिए रेडी भंडारी जरूरी है हम सभी का फर्ज बनता है कि हम सभी एक-एक वोट डालकर केडी भंडारी को विजय बनाएं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।