जालंधर: जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह होते ही तेज रफ्तार बस चालक ने गांव राउवाली के मोड पर कूड़ा बीनने वाली 2 महिलाओं तथा मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। तीनों की हालत काफी नाजुक थी, जिन्हें एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
मौके पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 तथा एस एसएफ फोर्स मौके पर पहुंची तथा बस को जब्त किया जबकि बस चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। फिलहाल घायल तथा मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना मकसूदां के एएसआई हरबंस सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा जिन्होंने जांच शुरू की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।