जालंधर: जालंधर पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रविंद्र कुमार,सुखजीवन कुमार,शिवम,जगजीवन कुमार,हरीश कुमार,जतिंद्र,हरदेव कुमार तथा अमरजीत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने 10 जून को गुरु तेग बहादुर से 2.50 लाख तथा नकोदर जालंधर रोड से प्रिंस कोहली से 45 हजार लूटने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों लूट की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी बरामद किए हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।