जालंधर: जालंधर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में नर्सिंग स्कूल से जीएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा अचानक गायब हो गई। छात्रा के लापता होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने 4 महीने पहले गुरदासपुर से जालंधर शहीद बाबू लाभ सिंह नर्सिंग स्कूल में GNM में दाखिला लिया था। बताया जा रहा है कि वह गत बुधवार को स्कूल में सुबह 9 बजे के करीब हाजिरी लगवाने के बाद बिना किसी को को कुछ बताए वहां से निकल गई।इस संबंधी स्कूल मैनेजमैंट ने पहले छात्रा की सहेलियों से बातचीत की जिन्होंने बताया वह इस बारे कुछ बताकर नहीं गई है और आखिर बार उसे क्लास में ही देखा गया। इसके बाद जब रात तक छात्रा वापस नहीं आई तो उन्होंने उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी और थाना नंबर 4 में इसका शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार लड़की की आखिरी लोकेशन फगवाड़ा की है जिसके बाद उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने इस संबंधी बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही छात्रा को ट्रेस कर लिया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।