पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में एक बार फिर से गोमांस बिकने का मामला सामने आया है। जालंधर शहर में नेहा टोका फैक्ट्री में गोमांस पैकिंग किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब जिले के गांव चौमो (आदमपुर) में गोमांस सरेआम बिकने का मामला सामने आ गया है। गांव में 500-500 रुपए में प्रति किलो के हिसाब से गौमांस बिक रहा है।हिंदू सगंठनों से जुड़े लोगों ने पिछली रात छापामारी कर एक घर में गो-मांस पकता हुआ पकड़ा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना आदमपुर को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जिस घर में गोमांस पक रहा था उनसे पूछताछ भी की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह गोमांस कहां से लेकर आए थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।