जालंधर / तोखी पूर्वज स्थान जठेरे (मट्टी) का वार्षिक समारोह बड़ी श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया I शिरोमणि भगत संत नामदेव जी महाराज और पूर्वजों के आशीर्वाद से जठेरों का वार्षिक समारोह संधू पेट्रोल पंप के नजदीक,अर्बन एस्टेट, फेज-2 जालंधर में मनाया गया I जिसमें देश भर से आए तोखी बिरादरी के परिवारों के सदस्यों ने जठेरों का आशीर्वाद लिया ।मेले के दौरान तोखी परिवारों के सदस्य धार्मिक रस्में तथा पूजा अर्चना कर जठेरों आशीर्वाद प्राप्त किया I सर्वप्रथम
पंडित गंगाधर द्वारा विधि विधान के साथ हवन यज्ञ के दौरान मंत्र उच्चारण कर पूर्ण आहुतियां डलवाई गई और पूजा अर्चना उपरांत शिरोमणि भगत संत नामदेव जी महाराज की आरती के उपरांत तोखी बिरादरी परिवार के सदस्यों द्वारा झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की समारोह का शुभारंभ किया I शिरोमणि भगत संत नामदेव जी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया । प्रधान डॉ. ओ पी तोखी,भगवान दास तोखी ने बताया कि तोखी परिवार में नव जन्मे बच्चे तथा नवविवाहित जोड़े परिवार सहित धार्मिक रस्में पूरी कर अपने जठेरों का आशीर्वाद प्राप्त किया,समारोह में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर लगाया गया । प्रबंधक कमेटी ने आई हुई सभी संगत का आभार व्यक्त किया तथा शिरोमणि भगत संत नामदेव जी महाराज और अपने पूर्वजों बताएं मार्ग पर चलने की अपील की,

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।