जालंधर : जालंधर में 7 युवकों ने नाइट कर्फ्यू तोड़ बर्थडे का जश्न मनाया। इसका पता किसी को न चलता लेकिन उन्हीं की बनाई वीडियो ने इसकी पोल खोल दी। बर्थडे पार्टी की वीडियो वायरल होते हुए पुलिस थाने तक पहुंच गई। जांच हुई तो पुलिस को पता चल गया कि यह पार्टी फिल्लौर में अकलपुर रोड स्थित एक मार्केट में हुई। जिसके बाद सभी सात युवकों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन, महामारी का खतरा पैदा करने व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अफसर ASIअनवर मसीह ने कहा कि केस दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
ASIअनवर मसीह ने बताया कि अकलपुर रोड फिल्लौर की एक वीडियो वॉट्सऐप ग्रुपों में वायरल हो रही थी। जिसमें 6-7 व्यक्ति अकलपुर रोड पर स्थित किसी जगह पर इकट्ठा होकर बर्थडे मना रहे हैं। यह वीडियो रात के वक्त नाइट कर्फ्यू की है। इन लोगों ने मास्क भी नहीं पहने और सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा।
उनके मोबाइल पर भी इसकी वीडियो पहुंची। जिसमें पता चला कि यह बर्थडे पार्टी 23 अप्रैल को रात 8 बजकर 22 मिनट पर हुई थी। यह पार्टी जेएस हेयर मार्केट अकलपुर रोड में मनाई गई। इसके बाद पुलिस ने इसमें दिख रहे चेहरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी।
पुलिस जांच में पता चला कि इस पार्टी में फिल्लौर के माेहल्ला रविदासपुरा का मुकेश कुमार, मनिंदरजीत सिंह, बूटा सुमन, मिंटू, अकलपुर का लखवीर सिंह, नंगल का रोहित, मोहल्ला मथुरापुरी का रवि कुमार शामिल हुआ था। वीडियो में भी इनके चेहरे दिख रहे हैं।