जालंधर : पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी पत्रकार से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उक्त फर्जी पत्रकार अवैध असलहे बेचता है।जानकारी के मुताबिक जालंधर कमिश्नरेट की पुलिस ने फेसबुक की आड़ में फर्जी पत्रकार बने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी पत्रकार का अवैध हथियार खरोद फरोख्त करने का धंधा है, जिसे पुलिस ने ब्रेक किया है।
सूत्र बता रहे हैं कि इस फर्जी पत्रकार के साथ सैंट्रल टाउन का एक मोबाइल बिक्रेता भी काम करता है। मोबाइल बिक्रेता के साथ मिलकर फर्जी पत्रकार अवैध असलहे बेचता है। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है।सूत्र बता रहे हैं कि फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मोबाइल बिक्रेता को राउंडअप करेगी। आपको बता दें कि जालंधर में फेसबुक पेज बनाकर कई लोग फर्जी पत्रकार बन गए हैं। ये फर्जी पत्रकार कभी बिल्डिंग से पैसा वसूलते हैं तो कभी नशा बेचते पकड़े जा रहे हैं।