जालंधर : थाना मकसूदां के अंतर्गत पड़ते विधिपुर फाटक के नजदीक स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फटने के कारण गाड़ी पलट गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्रेड हार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में 12 से 13 लोग सवार होकर आनंदपुर साहिब से सेवा करके वापिस बाबा बकाला की तरफ जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो विधिपुर फाटक के पास पहुंची तो उसका टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने के कारण उसके नीचे आने से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। गाड़ी में सवार लोगों में एक बच्चा भी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को सैक्रेड हार्ट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा आज सुबह 11:00 बजे के करीब हुआ था।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।