जालंधर : आज जालंधर प्रैस कल्ब में कुछ लोगों ने प्रैसवार्ता के दौरान जालंधर में मशहूर अग्रवाल ढाबा के मालिक नरेश रिहान पर जबरदस्ती प्राप्टी खाली करवाने और धमकाने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि प्रैसवार्ता में आए सभी लोग मकान नंः 721 मौता सिंह नगर के रहने वाले है। हमारे माता पिता भी यही पर रहते थे। हमे इस जगह पर रहते हुए 40 से 50 साल हो गए है। परन्तु पिछले कई महीने से कुछ शरारती लोग हमें तंग परेशान कर रहे है और धमका रहे है कि आप यह जगह खाली कर दो नहीं तो आप लोगों पर झूठे मुक्द्दमें और एफआईआर दर्ज करवाए जाएंगे। 07-09-2019 को नरेश रिहान अपने कुछ साथियों सहित वहां आया और हमारे साथ धक्का मुक्की की और इन लोगों के पास हथियार भी थे। जिसकी शिकायत हमने थाना चौंकी इंचार्ज को दी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद हमने कोर्ट में केस फाईल कर स्टे ले लिया। इसके बावजूद 09-10-2019 को नरेश रिहान अपने कुछ साथियों को लेकर फिर हमारे यहां आया और धक्का मुक्की की। जिसकी शिकायत 10-10-2019 को पुलिस कमिश्नर जालंधर को दी। जो विचारधीन है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा और इंसाफ की मांग की है। इस मामले में जब नरेश रिहान से बात की तो उसने बताया कि यह प्रॉपर्टी उसकी है। दूसरी बार बात करने के लिए फोन किया तो नरेश रिहान ने फोन नही उठाया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।