
जालंधर में यूट्यूबर के घर पर हुए हमले के मामले में एक और गिरफ्तारीजालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस ने जालंधर में यूट्यूबर के घर पर हुए हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी की है। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 7 हो गई हैं। पंजाब के पुलिस डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जालंधर देहाती पुलिस ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे से जालंधर के अलीचक्क निवासी मनिंदर उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, 15 और 16 मार्च 2025 की मध्यरात्रि को कुछ लोगों ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोजर संधू के गांव रायपुर रसूलपुर, जालंधर स्थित घर पर हमला किया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मनिंदर ने हथियारों की व्यवस्था की थी और उसने ये हथियार आरोपी रोहित बसरा को सौंपे थे। रोहित बसरा ने 8 मार्च को जंडूसिंघा में अमृतप्रीत और धीरज को ये हथियार उपलब्ध कराए थे। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनिंदर के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं