जालंधर: जालंधर में आज अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के खिलाफ रामायण पिक्चर रिसर्च डॉ अशोक कैंथ द्वारा प्रेस वार्ता की गई। उनका कहना है कि फिल्म में जो किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है वह असल जिंदगी में उनका किरदार है, क्योंकि फिल्म में बहुत सारे सीन जो दिखाई गई है वह असल जिंदगी में मेरे साथ हुए है, और उन चीजों को भी तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। मुझे इस बात का रोष है कि नाही फिल्म बनने से पहले मुझसे से बातचीत की गई, ना ही मुझे फिल्म में क्रेडिट दिया गया और कहानी को काफी तोड़ मरोड़ कर दिखाया। जिसके चलते अब मैं फिल्म को बैन करने की मांग करता हूं।इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रामायण रिसर्च डॉक्टर अशोक कैंथ ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतू में बहुत सारे ऐसे सीन है जो कि असल जिंदगी में मेरे साथ हुए हैं और बहुत सारे सीन मंघड़ंत और असलियत से भड़काने वाले हैं। अब मैं इसके खिलाफ सरकार से अपील करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस फिल्म को बैन कर दे, अगर सरकार इस बात पर ध्यान नहीं देते तो मैं कोर्ट मे केस दायर करूंगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।