
जालंधर, 29 सितंबर: भगवान महावीर जैन युवक मंडल (रजि.) द्वारा रायजादा हंसराज स्टेडियम, जालंधर में आयोजित स्पोर्ट्स स्पैक्ट्रम 2025 के अंतर्गत बैडमिंटन के जिला स्तरीय मुकाबलों का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर से खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और आयोजन की सराहना की।
मंत्री मोहिंदर भगत ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसी खूबियों का भी विकास करते हैं। ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को मंच मिलता है और हम सबका दायित्व है कि हम इन्हें प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर युवक मंडल की ओर से मंत्री श्री मोहिंदर भगत को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में चंदन भगत, क्रांति जैन, गौरव जैन सहित कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।