जालंधर, 28 मई
सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुना चौधरी ने शुक्रवार को ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ के मौके पर जहाँ राज्य भर में महिला सशक्तीकरण प्रमुख ‘उड़ान योजना’ की शुरूआत की, वहीं डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने इस योजना को जिले में शुरू किया, जिसके अंतर्गत राज्य की जरूरतमंद औरतों और लड़कियों को हर महीने मुफ़्त सैनेटरी पैड दिए जाएंगे।
वर्चुअल लांच समारोह में भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस योजना का मुख्य उदेश्य महिलाओं /लड़कियों को मासिक धर्म सम्बन्धित बीमारियों से बचाना, मासिक धर्म दौरान सफ़ाई प्रति जागरूक करना, मूलभूत सफ़ाई उत्पादों तक पहुँच बढ़ाना, महिलाओं के जीवन स्तर को बढिया बनाना, औरतों के स्वाभिमान को बढ़ाना और सैनेटरी पैडो के सही ढंग से निपटारे को सुनिश्चित करना है।
इस नई योजना के अंतर्गत स्कूल छोड चुकी लड़कियों /स्कूल से बाहर की लड़कियों, कालेज न जाएँ वाली लड़कियों, बीपीएल परिवारों की महिलाओं, झुग्गी -झोंपड़ी में रहने वाली और बेघर महिलाओं, टपरीवास परिवारों की औरतों और नीले कार्ड धारक और दूसरे विभागों की किसी भी योजना के अंतर्गत मुफ़्त /सब्सिडी वाले सैनेटरी पेडो का लाभ नहीं ले रही औरतों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लाभपातरियों को 1654 आंगणवाड़ी केन्द्रों के विशाल नैटवर्क के द्वारा कवर किया जायेगा और हर आंगणवाड़ी केंद्र की तरफ से लगभग 50 लाभपातरी कवर किये जाएंगे। उन्होनें कहा कि हर लाभपातरी को हर महीने अधिक से अधिक 9 सैनेटरी पैड दिए जाएंगे। उन्होनें यह भी बताया कि एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की तरफ से इस्तेमाल किए गए नैपकिनों को वैज्ञानिक निपटारे के साथ-साथ योजना की पूरी प्रगति की निगरानी भी की जायेगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।