जालंधर: थाना नई बारादरी की पुलिस ने रेलवे रोड पर नाकाबंदी दौरान रोकी काले रंग की क्रेटा गाड़ी से दो करोड़ से भी अधिक की हवाला राशि मिली है। बताया जा रहा है कि इस राशि में भारतीय करंसी के साथ-साथ विदेशी करंसी भी है। फिलहाल पुलिस इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं कर रही लेकिन जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारी प्रैस कांफ्रैंस करके इसका खुलासा करेंगे।

सूत्रों की मानें तो थाना नई बारादरी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे कालोनी रोड पर नाकाबंदी की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की क्रेटा गाड़ी में काफी कैश है जो हवाला से जुड़ा है। ए.एस.आई. विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नाका लगा कर काले रंग की क्रेटा गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी चालक ने कार भगाने की कोशिश की। पहले से ही अलर्ट पुलिस ने कार रुकवा लीसूत्रों की मानें तो कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से 2 करोड़ से भी ज्यादा की भारतीय व विदेशी करंसी मिली। करंसी को लेकर गाड़ी सवार कुछ भी नहीं बता सके। आनन-फानन में पुलिस गाड़ी और दोनों लोगों को कैश समेत थाना नई बारादरी ले आई और थाने के गेट बंद कर दिए गए।

पुलिस देर रात उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर रही थी। आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही थी कि उक्त कैश किसका था और कहां पहुंचाया जाना था। इंवैस्टिगेशन में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।