- जालंधर जालंधर में नाइट कर्फ्यू के बावजूद लुटेरों और झपटमारों के हौसले बढ़ते जा रहे है। रविवार रात बाइक सवार झपटमारों ने लम्मा पिंड चौक के पास आटो में बैठे युवक का मोबाइल छीन लिया। हरदीप नगर में एक युवती का मोबाइल भी बाइक सवार छीन ले गए। लम्मा पिंड निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह इंडियन आयल डिपो में काम करता है। रविवार रात 8.30 बजे किसी काम से लौट रहा था। आटो में सवार होकर चौक के पास पहुंचा तो उसे एक फोन आ गया। इसी बीच बाइक पर आए तीन युवक उसका मोबाइल छीन कर भाग गए।। उधर, हरदीप नगर निवासी तमन्ना ने बताया कि उसके घर के पास ही करियाना स्टोर है। वह कुछ सामान लेने के लिए करियाना स्टोर जा रही थी। इसी बीच बाइक पर आया युवक उसका मोबाइल छीन कर ले गया। थाना आठ की पुलिस जांच कर रही है और थाना रामा मंडी मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।