जालंधर( )भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा की कोर कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शहर में बढ़ती नशाखोरी से मौतों,गुंडागर्दी और बेख़ौफ़ लुटेरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के लिए कमिश्नर पुलिस स्वपन शर्मा से उनके आवास स्थान पर मुलाक़ात की। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी,पूर्व विधायक शीतल अंगुराल,सरबजीत मक्कड,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी उपस्थित हुए।इस मौके पर सभी भाजपा नेताओं ने शहर में बढ़ रहे नशाखोरी,अपराध पर अपनी गहन चिंता प्रकट की और कहा कि जालंधर शहर के लोग डर के माहौल में अपना जीवन गुजार रहे है और उन्हें अपने बच्चों के उज्वल भविष्य पर नशे के ग्रहण की चिंता सता रही है।भाजपा नेताओं ने कहा कि वेस्ट हल्के में नशे की ओवरडोज़ के कारण कई युवाओं की मौत हो गई है और इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से पता चलता है कि नशे के आदी लोग बिना किसी डर के खुलेआम शहर में हार्ड ड्रग्स और मेडिकल ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उक्त घटनाओं के बावजूद भी जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि शहर में नशा तस्कर और असामाजिक तत्व बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और शहर के आम लोग,व्यापारी, दुकानदार असुरक्षा व भय के माहौल में खुद को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।उन्होंने मांग की है कि मेडिकल एवं हार्ड ड्रग्स के तस्करों पर जिला स्तर पर अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई की जाए।इस मौके सुशील शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार मेडिकल टीकों की सप्लाई रोकने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो इस नशे की जड़ को पंजाब में पूरी तरह से पूरी तरह से खत्म कर दे पर सरकार की लापरवाही का नतीजा आम लोगों को अपनी जान दे कर भुगतना पड़ रहा है।इस अवसर पर सुशील रिंकु ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अब बताए कि वेस्ट और पूरे जालंधर में नशा तस्करों को किसका संरक्षण प्राप्त है।उन्होंने कहा कि मान सरकार पूरी तरह विफ़ल हो चुकी है और बेकसूर परिवारों के बच्चों की नशे के कारण मौत के जिम्मेदार आप सरकार ही है। उन्होंने वेस्ट हल्के में नशे में हो रही मौतों पर गहरी चिंता प्रकट की है और कहा कि अगर हालात ऐसे ही बद से बद्तर चले गए,हमें इसे रोकने के लिए संघर्ष राह की पर चलना पड़ेगा।इस अवसर पर शीतल अंगुराल ने कहा कि वेस्ट हल्के के कई इलाकों मे आपराधिक छवि वाले हिस्ट्री शीटर बेख़ौफ़ होकर नशा बेच रहे है और उनकी धर पकड़ करने वाला भी कोई नहीं है।उन्होंने कहा कि क्या कसूर है उन बेकसूर परिवारों का जिनके बच्चों को नशे की भेंट चढ़ा दिया गया है।जिस पर पुलिस विभाग समेत सभी खुफिया एजेंसियों को जांच करनी चाहिए नशे की ओवरडोज़ से मरने वाले नौजवान नशा कहा से किस तस्कर से किसके माध्यम से लाते थे और वो सभी तस्करों के लोग किस नेता के साथ घूम रहे है।उन्होंने कहा कि अब लोगों को आप सरकार की करनी का पता चल गया है और अब सभी जालंधरवासी आने वाले समय में एकजुट होकर निकम्मी सरकार के खिलाफ़ बुलंद आवाज के साथ नशा रोकने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।इस बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं को विश्वास दिलाया
जालंधर के हर इलाके मे न शा तस्करी पर जीरो टॉलरेंस पर एक्शन होगा।जिसके लिए किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
*कैप्शन-जालंधर मे बढ़ रही नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से मिलकर आते सुशील शर्मा,सुशील रिंकू,शीतल अंगुराल,के.डी भंडारी,सरबजीत मक्कड़,रमन पब्बी,अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर व अन्य*