जालंधर विधानसभा नॉर्थ के विधायक श्री बावा हेनरी जी आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अप्रूव्ड कॉलोनी महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के लोगों से मिले अथवा वहां पर लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में जाना। कॉलोनी के निवासियों को यह विश्वास दिलाया कि वह हर संभव कार्य द्वारा लोगों की परेशानियों को दूर करेंगे। बाबा जी ने कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत भी की अथवा पार्क में बैठने के लिए चार बड़े बेंच भी दिए।
सोसाइटी के प्रधान दीपक हंस जी ने कहा कि कॉलोनी की जनता को मूल भूत सुविधाओं से वंचित रखा गया। लाखों रुपया इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को लोग कॉलोनी की रखरखाव के लिए जमा करवाते हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लोगों की भलाई की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। सीवरेज सिस्टम काम नहीं करता, जगह-जगह जल भराव हुआ है, स्ट्रीट लाइट्स काम नहीं करती , सड़कें टूटी हुई है।
दीपक हंस, हेमंत थापर, सुनील दत्त, सोनू वीरजी, विनोद तलवार, दविंदर धीर, जितेंद्र शर्मा, मलकीत सिंह, मनिंदर सिंह, अमित, जसपाल सिंह, सुभाष वर्मा, इमरान खान, कृष्णलाल, मुकेश कुमार, रमन कुमार, लखनपाल, राजीव रंजन, सन्नी, हानी अमित पांडे, परमजीत गुप्ता, एडवोकेट विशाल, नरेश , राजेश कोली , मदनलाल छाबा, राजीव छाबा