जालंधर 15 जनवरी/जालंधर वेस्ट हल्के में पड़ते वार्ड नंबर 51 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रही परवीन गोरिया पत्नी सुभाष गोरिया द्वारा वार्ड नंबर 51 में बूथ संमेलन करवाया गया।जिसमें मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत,नगर निगम जालंधर के मेयर वनीत धीर पहुंचे।जहां परवीन गोरिया द्वार वार्ड नंबर 51 में पड़ते 8 बूथों की कमेटियों की सूची कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को सौंपी गई।मोहिंदर भगत और मेयर वनीत धीर द्वारा सभी बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों को पहचान पत्र दिए गए।वहीं मोहिंदर भगत ने कहा कि सुभाष गोरिया और उनकी धर्मपत्नी परवीन गोरिया ने वार्ड नंबर 51 में बूथ कमेटियां बनाकर आम आदमी पार्टी का विस्तार किया है।आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों को सुभाष गोरिया की तरह अपनी वार्डो में बूथ कमेटियां बनाकर आम आदमी पार्टी का विस्तार करना चाहिए और लोगो की समस्याए को सुन कर उसे तरुन्त हल करवाना चाहिए।सुभाष गोरिया की टीम ने एम मिसाल पैदा की है।उन्होंने कहा कि सुभाष गोरिया और उनकी धर्मपत्नी परवीन गोरिया द्वारा वार्ड में विकास कार्य करवाए जाएंगे कहि भी कोई उनको दिक्कत आएगी तो मै उनके साथ खड़ा हूँ।वहीं मेयर वनीत धीर ने कहा कि सुभाष गोरिया एक प्रभावशाली समाजसेवी है और लोगो के साथ जुड़े हुए है उनकी धर्मपत्नी परवीन गोरिया हमारी बहन ने वार्ड 51 से प्रभावशाली चुनाव लड़ा था।चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने तरुन्त ही अपनी वार्ड में लोगो के साथ सम्पर्क बनाना शुरू कर दिया और आज उन्होंने अपनी वार्ड की बूथ कमेटियां बनाकर आम आदमी पार्टी को अपनी वार्ड में मजबूत किया और लोगो को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा।मेयर वनीत धीर ने कहा कि वार्ड में विकास की कोई कमी नही रहने देंगे सुभाष गोरिया और परवीन गोरिया के माध्यम से ही वार्ड 51 में विकास कार्य करवाए जाएंगे।इस अवसर पर पार्षद सौरव सेठ,पार्षद राज कुमार राजू,के एन भटी,आप नेता शोभा भगत,रमन साई,बलबीर गोरिया,विजय मिंटू,युवा नेता चन्दन भगत विशेष अतिथि उपस्थित हुए।कार्यक्रम में अमृतपाल सहोता, संदीप चन्दर,सन्नी विज,कर्ण सेठी,वरिंदर पांडे,विकास सोनू,डॉ चमन लाल,परवीन बाला,जीवन प्रभा,मिना हंस, दीपक मागो, अमित लूथरा,भारत भूषण अरोड़ा,सुखदेव वर्मा,सोनू भगत,गुरविंदर कौर,बिट्टू,किरण बाला, सुभाष बरार,इंदु अरोड़ा,शुभम सलारिया,रवि बरार,रवि मेयर, अशोम नीमाना,सुभाष गोरी,अश्वनी कुमार,अमित ठाकुर,राजीव वर्मा,नरेश अरोड़ा,अमरजीत गिल,दीपक धवन,शिव भगत,दीपक गिल,कमलजीत सिंह,जगीर कौर,सुनीता सोनी,अंजू,पियारा लाल,बलदेव राज भगत,अंजू हंस, अनिल भगत,सन्नी राजपूत,बलबीर विर्क,विजय,बलबीर यादव,सन्दीप कोर,प्रिंस भगत,सुखजिंदर सिंह,हरीश गोरिया,पाल भगत,विक्की अटवाल,कृष्ण लाल लूना,दिनेश यादव,सुदेश मिढा,गौरव गुप्ता,मीनाक्षी लूथरा,मोनिका गुप्ता,डिंपल यादव,विजय शर्मा,मोहन लाल फौजी,भगत मोहन लाल,राधा घई,सपना आदि भी मैजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।