
जालंधर (नितिन कौड़ा ) :प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बताया कि एक बारिश होने से ही जालंधर वेस्ट के कई इलाके बस्ती दानिशमंदा, लसूडी मोहल्ला,120 फुटी रोड, अवतार नगर, बाबा बुड्ढा जी नगर आदि पानी में डूब गए। जिससे लोगों को आने जाने में बड़ी ही परेशानी का सामना करना पडा। बस्ती दानिशमंदा जो विधायक का अपने घर का ऐरिया है वहां तो पानी ने झील का रूप धारण कर लिया जिससे आने जाने वाले लोगों को गड्डे में घिर कर चोटें भी लगी और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था क्यूंकि जलभराव होने से गड्डे दिखाई नहीं देते । अब बरसात के मौसम में शहर का एक बार फिर ‘पानी-पानी’ होना तय है। पहली ही बरसात ने नगर निगम अधिकारियों को दिखा दिया है कि मानसून शहर को डुबोकर ही दम लेगा। इसी तरह से गुरु नानक पुरा वेस्ट में सीवरेज डालने के लिए उखाड़ी गई सड़क को निर्माण न होने से कच्ची सड़क पर गुजरने से लोगों व वाहन चालकों को समस्या आई। इस बारिश ने नगर निगम और विधायक के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। इस अवसर पर सुदेश भगत सचिव जिला भाजपा, रविंदर बब्बी, संजीव शर्मा मंडल महासचिव,विजय काका उपस्थित थे।