जालंधर : शाहिद भगत सिंह पत्रकार एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पंजाब के जलान्धर यूनिट के उपरले से एचएमवी कॉलेज की एक छात्रा जिसका अगले दिन पेपर था और उसको रोल नंबर नहीं मिल पाया था और उसका भविष्य दाव पर लगा था। तब शहिद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने खुद उसकी छात्रा की फीस भरकर उसका साल खराब होने से बचाया। इसके लिए उस छात्रा ने शहीद प्रेस एसोसिएशन के अभार परगट किया और कॉलेज की प्रिंसिपल का भी अभार प्रकट किया। इस मोके पर शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के जिला जलान्धर के शहरी प्रधान राजीव धामी, देहाती प्रधान संजीव कुमार,सेक्टरी धर्मिन्दर सोंधी, केशियर नितिन कौड़ा, जॉइंट कैशियर सनी भगत, जॉइंट सेक्टरी सनी कुमार,राजेश कुमार, राजेश कालिया के साथ अन्ये सदसय मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।