मंडल 5 के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आज बैठक दकोहा स्थित बाबा बुडडा जी एनकलेव के  पार्क में

सम्पन्न हुई जिसमें अलग अलग पार्टियों को अलविदा कर भारी मात्रा में समर्थक भाजपा में शामिल हुए।बैठक का संचालन केंद्रीय मंडल महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा ने किया जिसमें सभी उपस्थित कार्यकर्ता साथियों का विशेष रूप से बैठक में पहुंचने पर धन्यवाद किया और मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो और जन हित में लिए गए अहम फैसलों से अवगत करवाया और साथ ही सभी लाभान्वित लोगों के बारे में बताया जिसमें लोगों को अलग-अलग केंद्र की स्कीमों के बारे में जैसे उज्जवला योजना,आवास योजना, विश्वकर्मा योजना आदि स्कीमें । इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा के सीनीयर लीडर एडवोकेट हरिंदर सिंह काहलों,पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम शर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा एंव गुरमीत सिंह,मंडल 5 से महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमति लखविनद्र कौर, सीनियर भाजपा महिला श्रीमति किरण भारद्वाज, इंदू अग्रवाल, मंडल सचिव मंजीत मीता एंव अमरजीत सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गुरविंदर प्रिंस,भाजपा नेता जरनैल सिंह डिपला,रामेश वर्मा, ऐ.के लूथरा, शशि शुक्ला, परमजीत, परवेश,राजिंदर राणा, बलिराम जी की उपस्थिती में भवनीत सिंह, युवा नेता एडवोकेट अजय कैंथ एंव अमन सुडेरा, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, समाज सेवी एंव प्राचीन सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष राकेश मरवाहा, राजिंदर गुलाटी, बूटा सिंह, सचिन शर्मा, दिनेश ठाकुर, दीपक धवन, संजय गुप्ता, श्रीमति परमिंदर कौर, वीना रानी,भुपिंदर कौर,अल्का रानी,ऊषा,अंजू बाला,जसवीर कौर,मंजीत कौर,कमलजीत कौर,वरिंदर कौर,मनिंदर कौर,श्रीमति सोनू शर्मा, किरणदीप, बीना, ज्योति, कौशल्या जी, बलविंदर कौर, कश्मीर कौर,भजन कौर, ऊषा रानी, टिंकू, अमित कश्यप, बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार, नरेश पाल आदि भारी संख्या में भाजपा में शामिल होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का प्रण लिया और पंजाब में भाजपा का कमल खिलाने को लेकर पूरे जोश के साथ आगे और काम करने का प्रण लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।