
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा एक्शन मोड में नज़र आ रही है। लगातार भाजपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर एक से बढ़कर एक चुनावी बैठकें कर रहे हैं। इसी बीच आज एक ऐसी ही बैठक मनोरंजन कालिया के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में रामा मंडी स्थित ढिलवां रोड में सुरजीत पैलेस में सम्पन्न हुई जिसने एक बड़ी रैली का रूप धारण कर लिया। बैठक में विशेष तौर पर भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू, भूतपूर्व मंत्री-पंजाब मनोरंजन कालिया, लोकसभा विस्तारक राजन शर्मा, केंद्रीय विधानसभा प्रभारी भगवंत प्रभाकर, मीडिया पैनलिस्ट एडवोकेट हरिंदर काहलों एंव भाजपा के सीनियर लीडर डा.राकेश रखेजा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक का संचालन महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा द्वारा किया गया और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिन रात मेहनत करके इस बार सुशील कुमार रिंकू को सांसद बनाने के लिए उपस्थित सभी इलाका निवासियों से वोट अपील भी करी और सभी उपस्थित हुए गणमान्य सदस्यों का धन्यावाद किया और जालंधर केंद्रीय मंडल 5 के सभी बूथ में जीत निश्चित करने का आश्वासन समूची लीडरशिप को दिया। मनोरंजन कालिया ने सभी को सम्बोधित करते हुए 400 पार के संकल्प को जालंधर की सीट जीतकर पूरा करने को कहा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।सुशील रिंकू ने सभी से वोट अपील करते हुए इस बार उन्हें जालंधर को स्मार्ट सिटि बनाने के लिए आशिर्वाद देने का आवाह्न किया और भ्रष्टाचार और झूठी सरकार को दूर करने को कहा। इस मौके पर विशेष तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया,भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू,भगवंत प्रभाकर, राजन शर्मा, एडवोकेट हरिंदर सिंह काहलों,सीनियर लीडर डा.राकेश रखेजा,मनोज अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा एंव गुरमीत सिंह,सीनियर आगू अरूण खुराना,अंजु प्रभाकर, लोकल बॉडी सेल जिला को-कन्वीनर एडवोकेट विक्रम शर्मा,राकेश कौल,अशीष चोपड़ा,उपाध्यक्ष सचिन शर्मा एंव शम्मी,दिनेश शर्मा,सचिव जे.पी पाण्डेय,मंजीत मीता,अमरजीत हरिबोल,मंडल ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गुरविंदर प्रिंस,शिवम शर्मा,जरनैल सिंह डिपला,सरिता ठाकुर,नीतू शर्मा,भवनीत सिंह,वारिस मसीह,कैप्टन इकबाल,सोढ़ी राम,बलराम,एके लूथरा,श्रीमति सोनू शर्मा,किरण भारद्वाज,इंदू जी,अंजू डेविड,राकेश मरवाहा,गुप्ता जी दकोहा,एस.सी मोर्चा से राॅबिन, राजीव शर्मा,भगवान दास,परवेश कुमार, आदि भाजपा के सभी सीनियर कार्यकर्ता भारी संखया में साथियों सहित उपस्थित हुए।