जालंधर स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

प्रत्येक बच्चा अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए ; रीडर डी.सी.पी.ओ सुभाष भगत जी

5 जून , जालंधर थाना डवीज़न नंबर 8 के साँझ केंद्र द्वारा सर्वहितकारी वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से गदाईपुर स्थित जालंधर विद्यक सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे जालंधर स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।।जिसमें जिला साँझ केन्द्र की ओर से प्रमुख रीडर सुभाष भगत और डॉ. अरविंदर कौर ने विशेष तौर से पहुँच कर पौधरोपण किया और स्कूल के सभी विद्यार्थियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। रीडर सुभाष भगत जी ने बताया कि साँझ केन्द्र जिला जालंधर की टीम द्वारा इन दो महीनों में लगभग पाँच हजार पौधे लगाए जायेंगे ताकि ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सके। डॉ अरविन्दर कौर जी ने भी स्कूल के बच्चों से अपनी बातचीत को साँझा करते हुए पर्यावरण को हर प्रकार से सुरक्षित व् स्वच्छ रखने के लिए विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सर्व हितकारी वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान दीपाली बागड़िया ने कहा कि वे अपनी टीम के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ विशेष अभ्यान चलाकर पौधरोपण करवाएंगे।इस दौरान जालंधर स्कूल की मुख्य अध्यापिका राजपाल कौर ने वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और विश्व पर्यावरण दिवस पर साँझ केन्द्र के साथ तथा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाने के अलावा कुछ और प्रयास करने का भी वायदा किया जिससे हमारा पर्यावरण पूरी तरह से सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर साँझ केन्द्र के प्रभारी ए. एस.आई. रणजीत सिंह, हैड कांस्टेबल गुरमिंदर सिंह, हैड कांस्टेबल निशांत कालिया, सुमन सौंड, पलविंदर सिंह, कणव सग्गी, जालंधर स्कूल का समूचा स्टाफ और विद्यार्थी हाजिर थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।