जालन्धर (नितिन कौड़ा ):जालन्धर महानगर की सिटी लेडीज़ कल्ब की महिलाओं ने आज स्थानीय बीएमसी चौक में दीवाली का पर्व मनाया कल्ब की अंजू विज तथा सोनिया बाहरी की अध्यक्षता में करवाए गए इस कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश जी की वंदना की गई त्पश्चात लेडीज़ ने फन गेम्स , गायन कुछ कामेडी कर इस पर्व को इंजाय किया कल्ब की सदस्यों ने बताया कि घर के काम काज से कुछ टाईम निकालकर यह सब महिलाएं कुछ देर के लिए अपने आप आनंदित महसूस करती है कल्ब द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिससे की इनका स्ट्रेस थोड़ा कम हो इस मौके पर महिलाओं को गिफ्ट भी बाटें गए इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष आईटी सैल से दीपाली बागड़िया विशेष रूप से पहुँची उन्होंने सभी को दीवाली की शुभकामनाए दी कार्यक्रम को सफल बनाने में निधी , जैज , अंजू , शवेता, निटू , मेघा , दीपाली , मितिका , हेमा , सिल्की , दीपावली पोपली तथा अन्य ने सहयोग किया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।