जालन्धर, 9 ०९ सितंबर : जालन्धर सहोदय इंटर
स्कूल मुकाबलों में इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल
टाऊन इनोसैंट हाट्र्स लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड
इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष स्थान प्राप्त
करके इनोसैंट हाट्र्स के नाम पर गौरवान्वित किया
है। सहोदय इंटर स्कूल योगा मुकाबले में इनोसैंट
हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन से लड़कियों की टीम में
अंकिता तथा परिषी महाजन, लड़कों की टीम में यक्ष तथा
मिलन कपड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनोसैंट
हाट्र्स स्कूल लोहारां में लड़कियों की टीम में
रिदम तथा पायल मिश्रा लड़कों की टीम में माधव जुनेजा
तथा कुणाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सहोदय
इंटर स्कूल पेपर बैग मेकिंग मुकाबले में वर्ग २ में
इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन की अर्शिया ने
दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि इनोसैंट हाट्र्स
लोहारां की यशिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त
किया इसके साथ-साथ वर्ग १ में रॉयल वल्र्ड
इंटरनैशनल स्कूल के कुणाल ने भी सांत्वना
पुरस्कार प्राप्त किया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन
मॉडल टाऊन के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल,
लोहारां के प्रिंसीपल मैम शालू सहगल तथा रॉयल
वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल की प्रिंसीपल मैम मीनाक्षी
शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए
शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।