फगवाड़ा 19 मई (शिव कौड़ा) फगवाड़ा में कुछ संस्थाओं द्वारा कथित तौर पर कोविड-19 कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर कैंप आयोजित करने की आड़ में अपने परिवारिक सदस्यों, सगे-संबंधियों तथा जान-पहचान के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है जबकि अन्य लोगों को वैक्सीन का प्रलोभन देकर घण्टों इंतजार करवाने के पश्चात बिना वैक्सीन लगाये वापिस मोड़ दिया जाता है। यह आरोप आज यहां वार्तालाप में बंगा रोड निवासी संजीव घई पुत्र स्व. राजकुमार घई ने लगाते हुए बताया कि गत 17 मई को पंज मंदिरी प्रबंधक कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया था। जिसके बारे में बताया गया था कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जब उन्हें इस बारे पता चला तो वे अपनी पुत्री को कोरोना का टीका लगवाने उक्त कैंप में प्रात: करीब 11 बजे पहुंचे। उन्हें बताया गया था कि सिविल अस्पताल फगवाड़ा की टीम द्वारा 150 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने प्रबंधकों द्वारा मांगे जाने पर अपनी पुत्री का आधार कार्ड जमा करवा दिया तब 70/80 अन्य लोगों के आधार कार्ड भी प्रबंधकों के पास जमा थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रबंधकों द्वारा अपने परिवारिक सदस्यों एवं चहेतों का फर्जी मैडिकल सर्टीफिकेट के आधार पर टीकाकरण करवाया जा रहा था। करीब 3.30 बजे प्रबंधकों ने आधार कार्ड वापिस करते हुए बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। जिस पर वहां मौजूद दर्जनों लोग जो कि कई घण्टों से इंतजार कर रहे थे उनमें आक्रोष पैदा हो गया। लोगों ने जब प्रबंधकों से इस संबंधी स्पष्टिकरण मांगना चाहा तो कमल कपूर, सतपाल व शुभ शर्मा नामक व्यक्ति हाथापाई पर उतारू हो गए। संजीव घई के अनुसार जब 150 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी और उनके पहुंचने तक मात्र 70 से 80 लोगों द्वारा ही अपना आधार कार्ड जमा करवाया था तो फिर उनके जैसे दर्जनों लोगों का नंबर आखिर क्यों नहीं आया? और यदि प्रबंधकों ने वैक्सीन अपने परिवारों और सगे-संबंधियों को ही लगानी थी तो उन्हें घण्टों इंतजार करवा कर समय बर्बाद क्यों किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच हेतु जिलाधीश कपूरथला दीप्ति उप्पल के कार्यालय में भी लिखित शिकायत दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत सौंपी गई है साथ ही आर.टी.आई. एक्ट के अन्तर्गत भी जिन दस्तावेजों के आधार पर उक्त कैंप में टीकाकरण किया गया है उसका विवरण मांगा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।