फगवाड़ा 19 दिसंबर (शिव कौड़ा) पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशानुसार निदेशक आयुर्वेद, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कुसम गुप्ता की अध्यक्षता में सरकारी आयुर्वेदिक औषधालय जेसीटी मिल फगवाड़ा की ओर से खोथरान रोड स्थित ऊंकार नगर में मुफ्त आयुर्वेदिक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ कुलवंत सिंह, डॉ राजीव , प्रशिक्षित दाई नरेंद्र कोरक की टीम ने 178 मरीजों का चेकअप किया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ दी गईं। रोगियों की वात, पित्त, कफ आदि शारीरिक शिकायतों की जांच कर शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव तथा मौसम के अनुसार आहार एवं व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी गई ताकि व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके। चिकित्सकों की टीम ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए स्थानीय निवासियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।