चंडीगढ़: कांग्रेस जिला ईकाई ने मंगलवार को शहरी कार्यालय से महंगाई के खिलाफ साइकिल रैली को शुरु किया। लेकिन वहां जिला प्रधान जतिंदर सोनिया के अलावा कोई भी सीनियर लीडर नहीं पहुंचा। आधा घंटा इंतजार के बाद 11.30 बजे जतिंदर सोनिया ने खुद ही आगे होकर साइकिल रैली को शुरु किया।पेट्रोल के बढ़ते दामों, महंगे गैस सिलेंडर, दालों व कुकिंग ऑयल के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ इस साइकिल रैली को आयोजित किया गया था। इस रैली में सभी सीनियर लीडर्स, पूर्व व वर्तमान विधायकों के अलावा सांसदों और सीनियर नेताओं को इस रैली में आने के लिए कहा गया था।लेकिन कांग्रेस जिला प्रधान के आहवान पर भी कोई सीनियर नेता नहीं पहुंचा। जिसके बाद जतिंदर सोनिया ने खुद ही पूरे कार्यक्रम की अगवाई की और रैली को शुरु किया। यह रैली जिला कार्यालय से शुरु हुई और अंदरुनी शहर से होते हुए, हाल गेट और फिर दोबारा जिला शहरी कार्यालय में पहुंच खत्म हुई।प्रधान जतिंदर सोनिया ने कहा कि बारिश के कारण इस रैली में लोग नहीं पहुंच पाये और भीड़ थोड़ी कम है। वहीं अधिकतर सीनियर नेता चंडीगढ़ में हैं और कुछ अपने कामों में व्यस्त हैं। वहीं जतिंदर सोनिया ने भाजपा को कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह पर बयानबाजी करने से मना किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है, ऐसे में उन्हें इस पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।