जलंधर 06 सितंबर ( )सामाजिक सामाजिक सुधार सभा किशनपुरा द्वारा 11नवंबर से 17 नवंबर तक करवाई जा रही श्री कृष्ण रासलीला की तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है आज इस संबंध में काटो माई मंदिर में विशेष बैठक की गई।जिसमें सभी सदस्यों ने रासलीला का आरंभ हवन यज्ञ कर किया जाएगा का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर सभा के संरक्षक किशन लाल शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य रासलीला का आयोजन किया जा रहा है ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी में भारत की धर्म संस्कृति और सभ्यता पर चलने की प्रेरणा मिलती है और उन्होंने कहा कि और कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी को पांडवों ने अपने लिए मांगा था ना कि नारायणी सेना उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जिस पर प्रभु कृपा हो उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता पर कितना है कि हमें अपने भगवान पर विश्वास होना चाहिए उन्होंने कहा कि समर्थन से बढ़कर समर्पण होना चाहिए इस अवसर पर श्री मति सुदेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सामाजिक सुधार सभा भारत की संस्कृति को बचाने का कार्य कर रही है। जो की एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सुदेश शर्मा,सन्तोष कुमारी,तेजिन्दर शर्मा (प्रधान),संदीप तोमर,विनोद गौतम,कमलेश रानी,आशा रानी,ज्योंति,अनिता,अंजना वेवी,मानता,पडित रिकू,सुष्मा पुरी ,रमा रानी,सरिता राती,मधु अन्य मौजूद रहे।
*केप्सन :- बैठक के दौरान बहनों को रासलीला का निमंत्रण देने हुए किशनलाल शर्मा सुदेश शर्मा, तजिंदर शर्मा एवं अन्य*