लुधियाना, 13 जुलाई : डीजीपी रेलवे शशि प्रभा द्विवेदी और आईजी रेलवे के दिशा निर्देशों पर शुक्रवार को जीआरपी लुधियाना ने पौधारोपण मुहिम की शुरुआत की। इस दौरान जीआरपी के एसएचओ जतिंदर सिंह और एमएचसी एएसआई अमनदीप दहिया ने जीआरपी थाना व इसके आसपास पौधे लगाते हुए वातावरण को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।
इस मौके पर एमएचसी अमनदीप दहिया ने कहा कि पौधारोपण मुहिम में हरेक व्यक्ति को शामिल होना चाहिए और कम से कम 5 पौधे जरूर लगाने चाहिए। यहां बता दें कि अमनदीप दहिया करीब पिछले 5 साल से वातावरण को बचाने के लिए प्रभावी उपाय कर रहे हैं और अपनी व्यस्त ड्यूटी से समय निकालकर महानगर की विभिन्न जगहों पर अबतक 550 से अधिक पौधे लगा चुके हैं। लुधियाना शहर में इनको ‘ट्री लवर’ के नाम से भी जाना जाता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।