
जालंधर 31 अक्टूबर( )समाजिक सुधार सभा की तरफ से किशनपुरा पार्क मे करवाई जा रही भगवान कृष्ण की साप्ताहिक रासलीला कार्यक्रम के चौथे दिन का शुभारंभ आरएसएस के संघ चालक डॉ सतीश शर्मा,मोहित चुग,विशाल गिल,अजय भनोट,प्रशान्त गंभीर, डॉ विनीत शर्मा,किशनलाल शर्मा,ने ज्योति प्रज्वलित किया।इस अवसर पर श्री सर्वेश्वर रासलीला मंडल वृन्दावन के प्रमुख रास आचार्य स्वामी श्री प्रहलाद दास ने किशनपुरा वासियो को भगवान कृष्ण जी का जन्म,जन्म का उत्सक,पूतना वध के दृश्य रासलीला कार्यक्रम में दिखाई।आचार्य ने सबको बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म दुष्ट कंस के खात्मे के लिए हुआ था क्योंकि पापी कंस के अत्याचारों से समाज का हर वर्ग दुखी परेशान था जिसकी वजह से उसके अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान को खुद जन्म लेकर आना पड़ा था।
इस अवसर पर सभा के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों को भगवान कृष्ण के चित्र देकर सम्मानित करते हुए कहा जुल्मी दुराचारी पापी लोग सच्चाई पर चलने वालों को केवल परेशान कर सकते है परास्त नही इसलिए हमे सदैव भगवान पर भरोसा रख सच्चाई के मार्ग पर चलकर जुल्मियों के जुल्मो के खिलाफ खड़े रहना चाहिए अंत मे जुल्मी और उनके जुल्म अवश्य समाप्त होते है।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,रोहित कौंडल, कृति शर्मा,राकेश गुप्ता,प्रशान्त गंभीर, डॉ विनीत शर्मा, चंदन भनोट,ब्रिज मोहन शर्मा, परमजीत सिंह,विशाल ,पवन लूथरा,राजन शर्मा,किरणदीप रंधावा,कुसम रानी,नीना मुरगई,मीनू अरोड़ा,सुरिंदर कौर,सुरजीत कौर ,बीरबल शर्मा,संदीप तोमर, मुकेश कुमार,रजिंदर शर्मा,शिव दुग्गल,राज कुमार,सुरजीत कौर,कैलाश रानी,ज्योति शर्मा,स्मृति खन्ना,मास्टर गुरनाम,अवतार कौर,रमेश सहगल,सुरजीत सिंह,बृज मोहन शर्मा,
श्री मति सरिता शर्मा,अनु शर्मा,चाँदनी गंभीर,सुदेश शर्मा,किरण भनोट,आदि भारी संख्या मे लोग हाज़िर थे।