फगवाड़ा 4 मई (शिव कौड़ा) जेसीआई फगवाड़ा इलीट की ओर से तीन दिवसीय रैजीडेंशियल जोन-वन इवेंट स्पीच क्राफ्ट का आयोजन स्थानीय होटल इम्पीरियल पूनम में किया गया। जिसमें जोन-वन के कुल बीस सदस्यों ने बहुत ही उत्साह सहित भाग लिया। इस इवेंट का उद्घाटन क्लब के चार्टर प्रधान जेसी पंकज गौतम ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य जेसी सदस्यों को विभिन्न मंचों पर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखने की कला में परांगत करना है। इवेंट के प्रथम दिन पायलट फैकल्टी जेसी मैडम रूपल शाह ने सदस्यों को मंच से बेझिझक होकर संबोधित करने की कला के बारे में टिप्स दिए। उनके साथ को-ट्रेनर जेसी हरप्रीत ओबराय व को-ट्रेनर जेसी मीनाक्षी गुप्ता ने भी भरपूर साथ दिया। दूसरे दिन सदस्यों को विभिन्न विषयों पर मंच से संबोधित करने का अवसर दिया गया। इस दौरान उनकी वीडियोग्राफी करके उनकी गलतियों बारे बताया गया। तीसरे व अंतिम दिन मंच पर बोलते हुए माईक कितनी दूरी पर रखना है और डाइस पर कैसे खड़ा होना है, अपने संबोधन का आरंभ व अंत कैसे करना है, इस बारे में बताया। ईवेंट संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए जेसीआई इलीट के प्रधान जेसी राहुल अग्रवाल ने बताया कि ईवेंट के चेयरमैन जेसी मैडम तरविन्द्र कौर तनु थे। मुख्य अतिथि की भूमिक जोन प्रैजीडेंट तुषार मित्तल ने निभाई। इसके अलावा विशेष अतिथियों में पास्ट नैशनल प्रैजीडेंट जेसी मुखिन्द्र सिंह, जेसी रमन, जेसी राजेश गुप्ता, जेसी केशव जैन जोन ट्रेनर, जेसी डा. विवेक महाजन, जेसी जगमोहन वर्मा तथा आई.पी. जैड.पी. जेसी ज्योति सहदेव, जोन ट्रेनर जेसी गौरव सहदेव शामिल थे। मुख्य वक्ता के रूप में जेसी सी.ए. पियूष बांसल ने संबोधित करते हुए कहा कि कोशिश  करने वाले हमेशा सफल होते हैं। कोई भी काम असंभव नहीं होता और कठिन परिश्रम के बिना किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता। इस इवेंट को सफल बनाने में पास्ट प्रैजीडेंट जेसी प्रशांत उप्पल, पास्ट प्रैजीडेंट जेसी चोजी सिंह, पास्ट प्रैडीजेंट जेसी अनुज जैन, पास्ट प्रैजीडेंट जेसी गौरव गुप्ता, पास्ट प्रैजीडेंटस जेसी निखिल गुप्ता, पास्ट प्रैडीजेंट जेसी गौरव मित्तल, आई.पी.पी. जेसी डा. तुषार अग्रवाल, क्लब के सैक्रेटरी जेसी अभिषेक सिंगला, जेसी विनय गुप्ता, जेसी मोहित गुलियानी का विशेष सहयोग रहा। इवेंट के प्रोजैक्ट डायरैक्टर जेसी विनय गुप्ता, जेसी गितेश पासी एवं जेसी अखिल मदान थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।