फगवाड़ा 12 नवंबर (शिव कौडा) शिव सेना यू.बी.टी. के प्रदेश पै्रस सचिव कमल सरोज ने करीब तीन हजार जेसीटी मिल मजदूरों के हक की कमाई के करोड़ों रुपए का गबन करने वाले जे.सी.टी. मिल फगवाड़ा के मालिक समीर थापर और उसकी महिला मित्र मुकुलिका सिन्हा के खिलाफ फगवाड़ा पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने को देर से उठाया सही कदम बताया है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि समीर थापर और मुकुलिका सिन्हा के विरुद्ध केवल मजदूरों के ई.पी.एफ. को जमा न करने पर ही कार्रवाई न हो बल्कि उनके द्वारा पिछले वर्षों के दौरान मिल में किये गए फर्जीवाड़ों की हर एंगल से जांच करके पर्दाफाश किया जाये ताकि सारी सच्चाई जनता के सामने आ सके। इस दौरान किसान नेता हरमिन्द्र सिंह खैहरा, दि जगतजीत कपड़ा मिल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (रजि.) के पंजाब उप प्रधान सुनील पांडेय, भारतीय मजदूर संघ के भूषण यादव, अजय यादव, रवि सिद्धू राष्ट्रीय मुख्य संचालक भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावधस) एवं पूर्व पार्षद तृप्ता शर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पुरजोर मांग की है कि कोविड-19 के दौरान काम छोड़ चुके अथवा जिन मजदूरों से संबंधित विभाग बंद होने के कारण त्यागपत्र लिया गया था और जो मजदूर सेवानिवृत हो चुके हैं, उनकी ग्रेच्युटी, ओवरटाईम, बोनस, पी.एफ का पैसा मिल प्रबंधन द्वारा अदा करवाया जाये। इसके अलावा मिल मालिकों द्वारा अब तक का ई.एस.आई. का पैसा भी जमा करवाया जाये। मिल की सहकारिता सभा से मजदूरों को उनके बचत खाते में जमा पैसे की अदायगी करवाई जाये। कमल सरोज एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि मिल मालिकों द्वारा मजदूरों को धमकाने और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करके तंग परेशान करने के मामले में भी अलग से एफ.आई.आर. दर्ज की जाये। सुनील पांडेय एवं भूषण यादव ने चेतावनी दी कि यदि अब भी किसी मिल मजदूर के साथ कोई अनहोनी घटना हुई तो मिल मालिक और प्रबंधक जिम्मेवार होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मिल के करीब तीन हजार मजदूरों को अंतिम न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर समाज सेवक शारदा नंद सिंह, उमेश गिरी सचिव भारतीय मजदूर संघ, प्रदीप खोसला, मदन मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रदीप सिंह, राम भरोसे यादव इंटक, करमवीर इंटक, धर्मेन्द्र सिंह, राजू तिवारी, किरण, गीता तिवारी, मीना के अलावा भारी संख्या मिल मजदूर उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।