फगवाड़ा 10 मार्च (शिव कौड़ा) पंजाब सरकार ने फगवाड़ा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सीवरेज के सुचारू रख-रखाव को सुनिश्चित करने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से ट्रक माउंटेड सक्शन-कम-जेटिंग मशीनें और मिनी जेटिंग मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। जिन्हें आज आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान ने निगम अधिकारियों के सपुर्द किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डा. अक्षिता गुप्ता, मेयर रामपाल उप्पल, सीनियर डिप्टी मेयर तेजपाल बसरा तथा डिप्टी मेयर विक्की सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। जोगिंदर सिंह मान ने कहा कि इन मशीनों से सीवरेज व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने तथा बड़ी व छोटी सीवर लाइनों की सफाई में मदद मिलेगी। नगर निगम आयुक्त अक्षिता गुप्ता और मेयर रामपाल उप्पल ने आश्वासन दिया कि शहरवासियों को जल्द ही सीवरेज जाम की समस्या से राहत दिलाई जाएगी। इस अवसर पर पंजाब प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान, पार्षद पदमदेव सुधीर, प्रितपाल कौर तुली, जसदेव सिंह, अंकुश ओहरी, रवि कुमार, सोनू पहलवान, अर्जुन सुधीर के अलावा प्रदीप चट्टानी एसडीओ सीवरेज बोर्ड फगवाड़ा, अमित कुमार जेई आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।