
फगवाड़ा, 20 मार्च (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने आज हलके के गांव खेड़ा स्थित सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों के दाखिले की शुरुआत करवाई। इस दौरान उन्होंने आम जनता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक ऑटो को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोगिंदर मान ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूल के तौर पर विकसित कर रहा है और निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सरकारी स्कूल भवनों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 252 स्कूल प्रिंसिपलों और 951 ईटीटी अध्यापकों को भी आज नियुक्त पत्र जारी किये हैं। स्कूल इंचार्ज मिंटू गुप्ता ने बताया कि इस स्मार्ट स्कूल में बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा मिड-डे मील भी दिया जा रहा है। सरकार द्वारा पुस्तकें और वर्दियां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। पंजाब सरकार प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान कर रही है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाएं ताकि उनके बच्चे पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर कुलदीप सिंह किरना, गुरबख्श कौर सरपंच, वरिंदर सिंह कंबोज, हरसिमरन सिंह, हरजिंदर सिंह, मैडम गुरदीप कौर, इंद्रजीत सिंह, दर्शन कुमारी, नेहा, सुनीता, सुमिता, सोनिया कपूर आदि उपस्थित थे।