जो जन धर्म से जुड़ता है उसके सब ग्रह अनुकूल हो जाते हैं !नवजीत भारद्वाज
जालंधर (संदीप ): मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी जंडूसिंघा होशियारपुर रोड पर स्थित मां के मंदिर में श्रीशनि देव महाराज जी का जन्म उत्सव बडे ही भव्य एवम् सुनियोजित ढंग से हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हवन यज्ञ में सभी जन की मंगल कामना के लिए आहूतियां डाली वा श्रीशनि देव महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि जो जन धर्म से भीतर मन तक जुड़ जाता है ।उसके रास्ते में कोई बाधा नहीं आती संकट आए तो टल जाता है। सभी ग्रह उसके अनुकूल हो जाते हैं ।अपनी बात को स्पष्ट करते हुए श्री भारद्वाज ने कहा कि प्रभु के सेवक को अपनी श्रद्धा का फल जरूर मिलता है तब उसके जीवन में मंगल ही मंगल हो जाता है इसलिए प्रभु नाम का सिमरन करना चाहिए ऐसा करने से उसके बुरे ग्रह भी उसके अनुकूल हो जाते हैं ।इस अवसर पर दिनेश बहल ,कुश चावला, गौरव कोहली, समर विनीत धवन ( ए. सी. पी )जालंधर, वरूण बाली, स बलजिंदर सिंह, वावा खन्ना,सुरेंदर सिंह बावा ,ठाकुर बलदेव सिंह, संजीव शर्मा, पी एस डोगरा, एच एस कूकू, अभिलक्षय चुघ,सुरेश शर्मा,मुकेश चौधरी, नीरज पाठक, ओंकार सिंह, बोबी खोसला, मुनीश महाजन, राजेश महाजन, महिंदर पाल चोपडा, मोहित बहल, गुरबाज सिंह , एडवोकेट राजकुमार, सुनील जगगी, प्रदीप, रजिंदर मलहोत्रा,मुनीश मागो, शैली, दिवाकर भारद्वाज, प्रिंस , बीरा, संजय सहगल, पं अविनाश गौतम, पं पिंटू शर्मा सहित भारी संखया में मां भक्त मौजूद थे।आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का वितरण किया गया।