जालंधर (नितिन कौड़ा ) :जो नित्य है सर्व व्यापक है जो सदा सर्वदा रहने वाला है जिसका न आदि है न अन्त है वह सत्य सनातन धर्म है। उक्त विचार श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से श्री महालक्ष्मी मन्दिर जालन्धर मे आयोजित किए गए बारहवें श्री सनातन धर्म सम्मेलन में पधारे हुए विद्वत महापुरुषों ने रखे।
यह वो सार्वभौमिक धर्म है जो सम्पूर्ण मानवजाति का पोषण व रक्षण करता है आज उसी का ही हमें ज्ञान नहीं है। हम उस ज्ञान से वंचित हैं जिसका उद्गम स्थान हमारे वेद पुराण और उपनिषद् हैं। श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से श्री महालक्ष्मी मन्दिर जालन्धर मे आयोजित किए गए श्री सनातन धर्म सम्मेलन में पधारे हुए विद्वत महापुरुषों ने रखे।
सर्वप्रथम ब्राह्मण समाज द्वारा विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया गया। सम्मेलन में पधारे दण्डी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवबोधाश्रम जी महाराज ने कहा कि
श्री सनातन धर्म श्रुति स्मृति तथा पुराण द्वारा प्रतिपादित धर्म है। अर्थात इन धर्म शास्त्रों द्वारा प्रतिपादित धर्म सनातन धर्म है। किसी भी देश काल में जिसका कभी नाश न हो वह सनातन धर्म है।
स्वामी महामण्डलेश्वर शांतानंद जी ने कहा कि सत्य सनातन धर्म समस्त सनातन समाज के लिए कल्याणकारी धर्म है। हमारे धर्म ग्रंथो में सनातन धर्म का हमें विशद विवरण प्राप्त होता है
महाराज स्वामी अमृतसर से पधारीं स्वामी आत्मज्योति जी, पंडित दीनदयाल शास्त्री तथा पंडित कमलेश शास्त्री ने श्री सत्य सनातन धर्म पर अपने व्याख्यानों द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तथा अन्य विद्वानों ने वैदिक सनातन मर्यादा के विषयों पर अपने भाषण दिए अखिल विश्व गीता महामंडल के संस्थापक पं केवल कृष्ण शर्मा ने कहा कि हमें सत्य सनातन धर्म का ज्ञान बच्चों को देना चाहिए। मुकुल घई तथा साथियों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म समिति पंजाब के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने कहा कि सनातन में समानता, सद्भावना और सबके कल्याण की भावना तथा राग द्वेष से रहित होकर सबके प्रति सम्मान की भावना का भाव है। सनातन के प्रति किसी के मन में भी कोई संशय नहीं होना चाहिए। ईश्वर एक है और उस ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा का भाव ही सनातन है।
युगों युगों से विश्व कल्याण को समर्पित श्री सत्य सनातन धर्म भारत भूमि पर प्रतिष्ठित है। इस जगत का अटल सत्य है सनातन। और धर्म है इसका कर्म क्षेत्र। सनातन की सत्ता से ही यह जगत चलायमान है। मनुष्य के रूप में समाज के प्रति कल्याण की भावना रखने का और कर्तव्य परायणता का नाम है सनातन धर्म। हमारे वेद पुराण उपनिषद स्मृति आदि धर्म ग्रन्थों में सनातन धर्म का पूर्ण रूप से निरूपण किया है। आज हमें हमारे परिवारों को इन ज्ञान निधि धर्म ग्रन्थों के माध्यम से सनातन संस्कृति से जोड़ने की नितांत आवश्यकता है ताकि परंपरा से प्राप्त इस शाश्वत धर्म का अनुसरण हो सके।श्री शर्मा ने आए हुए महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन किया प्रशांत सम्मेलन की सफलता के लिए अपने सम्पूर्ण पदाधिकारियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि सनातन धर्म जन कल्याण की भावना रखने का नाम है। यह वो सार्वभौमिक धर्म है जो सम्पूर्ण मानवजाति का पोषण व रक्षण करता है आज उसी का ही हमें ज्ञान नहीं है। हम उस ज्ञान से वंचित हैं जिसका उद्गम स्थान हमारे वेद पुराण और उपनिषद् हैं। आज आवश्यकता है कि विद्वत समाज संपूर्ण विश्व को महान हिन्दू सनातन संस्कृति का परिचय दे।
जालंधर केंद्रीय संयोजक राहुल बाहरी ने आये हुए महानुभावों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सारे हिंदू सनातन समाज तथा समस्त सनातन धर्म संस्थाओं का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा इसकी रक्षा के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा आज हमें सनातन धर्म के झंडे तले एकजुट होने की आवश्यकता है।
मंच संचालन मोहन लाल शर्मा द्वारा किया गया तथा सममेलन के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म के विषय में कुछ लोगों द्वारा गलत बयान बाजी की जाती है हमें इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए
श्री सनातन धर्म सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोडल क्षेत्र के संयोजक रणदीप शर्मा उत्तरी क्षेत्र से पवन भोढी जिला सचिव श्याम सुन्दर शर्मा गुलशन सभ्रवाल प्रवीण कोहली विजय सेठी जुगल जोशी सुमित कालिया ने सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम में श्री महालक्ष्मी मंदिर से राजेश खन्ना,महेश मखीजा,धर्म पाल पाली
सतीश कपूर माल्टू जुल्का के बी श्रीधर शशांक शर्मा कमलजीत मल्होत्रा रामकिशन सैनी राजीव शर्मा पावरकाम संदीप खोसला यश पहलवान गौरीशंकर जोशी वंदना शर्मा आशा शर्मा रमेश निश्चल वंदना मेहता के वी श्रीधर नरेश शर्मा अमृत भूषण शर्मा वरिंदर शर्मा काला आदि शामिल हुए
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।