
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद के साथ विद्यालय में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह मेला विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए ज्ञानवर्धन और साहित्यिक रुचि विकसित करने का एक अनूठा अवसर सिद्ध हुआ।
मेले में कक्षा एक से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषयों, आयु वर्ग और रुचियों को ध्यान में रखकर पुस्तकें उपलब्ध कराई गई थीं। कहानी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, साहित्य, कला एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की विविधता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने इस मेले में गहरी रुचि दिखाई और पुस्तकों को पढ़ने तथा खरीदने के लिए विशेष उत्साह प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यालय की
वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आरती शोरी भट् ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भंडार हैं। ऐसे मेले विद्यार्थियों को पढ़ने की आदत विकसित करने, साहित्य से जोड़ने तथा उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होते हैं तथा पुस्तकों से अच्छा मित्र कोई नहीं होता और इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को रचनात्मकता एवं बौद्धिक समृद्धि की ओर प्रेरित करते हैं।