उत्तर प्रदेश : झांसी रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स हजरत निजामुद्दीन से आ रही गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर कूद पड़ा। घटना तब घटी जब वह व्यक्ति प्लेटफार्म के टीनशेड पर चढ़ा और फिर बिना किसी डर के ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी। इस हैरान कर देने वाली घटना ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।इंजन पर कूदने के कारण शख्स ओएचई लाइन(ओवरहेड लाइन) की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। ओएचई लाइन बंद करके शव को उतारा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली ट्रेन रात को 10 बजकर 4 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची उक्त व्यक्ति ने इंजन पर झलांग लगा दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक कौन है और कहां से आया है। रेलवे पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।