झारखंड: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग आज है। ठीक 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज 81 विधानसभा सीटों में से 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता आज 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 38 सीटों पर 20 नवंबर को होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
जुगलसलाई विधानसभा क्षेत्र के वर्मा माइंस स्थित मतदान केंद्र केरला पब्लिक स्कूल में आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए।मिली जानकारी के अनुसार हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। आजसू कार्यकर्ताओं का कहना है कि झामुमो के लोग पोलिंग बूथ पर बार-बार जा रहे हैं। इस आरोप पर झामुमो नेता बादल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नाश्ता पानी देने के लिए गए थे।
सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 293 और 294 में कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद आलम उर्फ भक्कू सोनू और आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मजहर खान के साथ हाथापाई हुई। इसमें मजहर के कपड़े फट गए। मजहर ने बताया कि क्षेत्र में बन्ना गुप्ता हार रहे हैं, जिस कारण उनके समर्थकों में भय का माहौल है। इसी को लेकर आज जाहिद बूथ पर आया और अचानक हमला कर दिया। जाते हुए उसने धमकी भी दी है। इधर, सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
कोलेबिरा से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सिमडेगा के खूंटी टोली मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालीनी गुप्ता ने भी मतदान किया। इस बीच सिमडेगा के जलडेगा में बूथ नंबर 115 में ईवीएम मशीन में खराबी आने की खबर मिली। इस वजह से मतदान आधे घंटे के बाद ही शुरू हो सका।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का बयान आया है। उनका कहना है कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। झारखंड में 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. हम सभी से अनुरोध और अपील करेंगे कि वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना वोट जरूर डालें…
पूर्वी सिंहभूम में 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 106 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं। इस चुनावी रण में कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है तो कुछ क्षेत्रों में सीधी टक्कर देखी जा रही है। यह चुनावी जंग न केवल उम्मीदवारों के लिए, बल्कि यहां के लगभग 18 लाख 73 हजार 589 मतदाताओं के लिए भी अहम साबित होगी
हजारीबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह ने वोट डाला। वे कहते हैं कि मैं हजारीबाग के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे हजारीबाग में विकास और समृद्धि लाने के लिए वोट कर
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर जेएमएम नेता मनोज पांडे का कहना है कि बीजेपी की हताशा और डर से पता चलता है कि वे हार गए हैं… झारखंड की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें विकास के साथ जाना है, हेमंत सोरेन के साथ जाना है’ नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं, भारत गठबंधन और जेएमएम के समर्थक भारी संख्या में वोट करेंगे. हम एक बार फिर सरकार बनाएं
केद्रीय मंत्री संजय सेठ ने एक बयान दिया है। वे कहते हैं कि झारखंड की जनता इन 5 सालों में भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। बीजेपी यहां दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी…क्या झारखंड धर्मशाला है, शरणार्थी केंद्र है? यहां घुसपैठियों को बुलाया जा रहा है बांग्लादेश से…बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 24 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा से बाहर खदेड़ दिया जाएगा…कल यहां के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ‘हिंदू उग्रवादी हैं’…यह उनकी परंपरा है वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म का दुरुपयोग करना
जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजॉय कुमार कहते हैं कि जमशेदपुर के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है। हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं। यहां के कार्यकर्ताओं ने हमें प्रोत्साहित किया है। 30 वर्षों से, यहां एक परिवार का साम्राज्य चला आ रहा है, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं और वह लड़ाई लड़ते रहेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव कहते हैं कि आज झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था का ‘महापर्व’ है। यह अवसर 5 साल में एक बार ही आता है। सभी नागरिकों और सभी से अनुरोध और आग्रह करता हूं। झारखंड के मतदाता अपने घरों से निकलें और वोट करें। यह ध्यान में रखते हुए कि आप एक स्थिर सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं, एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करेगी
झारखंड में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू नेता सरयू राय कहते हैं कि 23 नवंबर को नतीजे बताएंगे कि क्या होगा। हमें उम्मीद है कि बदलाव होगा और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। आज लोग घर से निकलकर मतदान करें, अपना फर्ज निभाएं।
रांची से झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी कहती हैं कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे मुझे वोट दें। मैं चाहती हूं कि वहां विकास हो। रांची एक राजधानी की तरह नहीं दिखती है और मैं इसे एक राजधानी में बदलना चाहती हूं…मुझे अलग-अलग तरह का अनुभव है।
वही आज सुबह झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार सुबह सवेरे मतदान करने पहुंचे। वे रांची में पोलिंग बूथ पर आम लोगों की तरह लाइन में लगे और अपना नंबर आने पर ही वोट डाला। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में मतदान हुआ, लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया, ऐसा होना चाहिए।
पहले चरण में BJP ने 36 प्रत्याशी तो आजसू ने 4, जेडीयू ने 2 तो लोजपा (आर) ने 1 सीट वहीं, दूसरी एनडीए में भाजपा ने 43 में से 36 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसके बाद सुदेश महतो की आजसू ने चार, नीतीश कुमार की जदयू ने दो और चिराग पासवान की लोजपा (आर) ने एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है। इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।
पहले चरण की कुल 43 सीटों में से झामुमो ने 23 सीटों पर तो कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कुल पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें से दो महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ भी ह
आज पहले चरण में 13 नवंबर को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी
पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डा. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। वहीं 683 प्रत्याशियों में 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है, उनमें 20 सीट अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं
पहले चरण के मतदान के लिए 950 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण की वोटिंग के लिए 18 अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर रही। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर थी। झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है। 2019 के चुनाव में आज पहले फेज की 43 सीटों में से भाजपा को सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी। महागठबंधन ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।