
टांडा :टांडा के पास गांव सलेमपुर में गत रात्रि एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह महिला आरोपी के भाई की सास थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गत रात्रि करीब 12 बजे एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान जगजीत सिंह की पत्नी बलविंदर कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हे