जालंधर : PPR माल में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जगह पर अवैध ढंग से कब्जे को अब तोड़ा जा रहा है। वह मामला एडवोकेट अर्जुन त्रेहन की शिकायत करने के बाद मंगलवार को सामने आया है। जब एडवोकेट अर्जुन त्रेहन को जानकारी मिली कि अवैध कब्जा तुड़वाया जा रहा है और मौके पर मजदूर लगे हैं तो वह खुद वहाँ पहुंचे और मजदूर से पूछा तो उसने बताया कि जिनका प्लॉट है उन्होंने दीवार तोड़ने के लिए उन्हें लगाया है, यानी कि अभी भी सरकारी कर्मी कुम्भकरणी नींद सोए हैं। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने यह कार्यवाही नहीं की है बल्कि खुद उक्त यश पाल शर्मा ही इसे तुड़वा रहे हैं। या फिर सरकारी कर्मी जिनकी इसमें मिलीभगत है, उन्होंने शिकायत पर कार्यवाही के डर से यश पाल शर्मा को तुड़वाने के लिए कहा है। मतलब साफ है कि इससे पहले बनी दीवार अवैध रूप से बना कब्जा करने की नीयत से बनवाई गई थी।

इस मौके अर्जुन त्रेहन ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि इस अवैध कब्जे वाली जगह के साथ लगती सारी जगह इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की है जिस पर यश पाल शर्मा काबिज है। यह कब्जा उनके पास पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया के कार्यकाल से पहले का है। इस कब्जे में ट्रस्ट कर्मियों की बड़ी मिलीभगत सामने आ रही है। वह इसकी जांच की शिकायत पहले ही डाल चुके है जिसपर सी. एम .ओ ने एक्शन लेते हुए आगे जांच के लिए भेज दिया है। जिसका एक उतारा उन्हें भी भेजा गया है। वहीं अब वह बाकी जगह की भी शिकायत दर्ज करवाएंगे ताकि सारी जगह के कागजातों की जांच हो सके और यश पाल शर्मा द्वारा सरकार को जो चूना लगाया जा रहा है, वह रुक सके व उचित कार्यवाही हो सके।
इसी बीच मीडिया पर खबर प्रकाशित होने के पश्चात एक जागरूक पाठक ने सम्पर्क कर बताया कि उक्त यश पाल शर्मा ने शहर के दिल कहे जाने वाले पॉश इलाके में स्तिथ ‘प’ अक्षर के नाम वाली प्रख्यात बेकरी के मालिक को भी जगह बेच रजिस्ट्री करवा कर दी है, जोकि अवैध है। इस बारे जब अर्जुन त्रेहन (एडवोकेट) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल उसकी भी जांच होनी चाइए और यश पाल शर्मा पर गलत पाए जाने पर उचित कार्यवाही होनी चाइए क्यूंकि जिस प्रकार उन्होंने आज PPR माल में अवैध कब्जा तुड़वाने के लिए मजदूर लगाए हैं, इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गलत जरूर है। जिसकी जांच होनी अनिवार्य है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।