टॉपर्स के पिताओं को सन्मानित कर सेंट सोल्जर ने मनाया पिता दिवस
छात्रों ने भावुक होकर पिता के प्रति किया भावनाओं का इजहार
जालंधर, 12 जून:- मेरे पिता ने मेरी खुशी को पूरा किया और मेरे पापा ही हैं
मेरी दुनिया, आई लव यू पापा। यह शब्द भावुक हुए छात्रों ने उस वक्त बोले जब
वह सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा आयोजित किये गए विश्व पिता
दिवस पर कार्यकम्र में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के 10वीं तथा 12वीं
कक्षा में टॉपर्स रहे छात्रों के पिताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में ग्रुप के
चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस
चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिनका स्वागत एम.डी. शक्ति राज खन्ना
और सभी पिताओं द्वारा किया गया। इस में ग्रुप के 10वीं तथा 12वीं के टॉपर्स
165 से अधिक छात्रों के फादर्स मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस
अवसर पर छात्रों ने भावुक होकर अपने पिता के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार
करते हुए धन्यवाद किया। श्री चोपड़ा, श्रीमती चोपड़ा और सभी पिताओं ने मिलकर
पिता दिवस का केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और सभी को
पिता दिवस की बधाई दी। श्री चोपड़ा तथा श्रीमती चोपड़ा द्वारा सभी पिताओं को
सन्मान चिन्ह से सन्मानित किया गया। श्री अनिल चोपड़ा ने सभी पिताओं को
पिता दिवस की बधाई देते हुए अपने बच्चों पर गर्व करने की बात कही और पिता
परिवार की एक मजबूत नींव है जो आर्धिक और मानसिक रूप से अपने परिवार
को स्पोट करता है। उन्होंने सभी बच्चों को अपने माता पिता का सन्मान करने को
कहा ताकि वृद्ध आश्रम कम किये जा सके। कार्यक्रम के दौरान 32 स्कूलों के
डायरेक्टर्ज, प्रिंसिपलज तथा अन्य स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।