
लुधियाना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी होती दिखाई दे रही है। इसी के चलते नैशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी 22 अप्रैल के बाद जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले वाहनों में 30 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है।गौरतलब है कि उक्त टोल प्लाजा पर 22 अप्रैल से पहले प्रतिदिन वाहनों की संख्या में भारी बढ़ौतरी देखी जा रही थी और इस टोल प्लाजा पर प्रतिदिन 24 घंटे में करीब 1 करोड़ रुपए का टोल वाहनों से वसूल किया जा रहा था परंतु हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की तरफ बहुत कम संख्या में लोग घूमने जा रहे हैं। इसी के चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी टोल वसूली में कमी देखने को मिल रही है।21 अप्रैल तक टोल प्लाजा पर भारी गिनती में वाहन चालक जम्मू कश्मीर की तरफ निकल रहे थे परंतु 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना के बाद इस टोल प्लाजा पर वाहनों में भारी कटौती देखी जा रही है। इस कारण टोल प्लाजा की रैगुलर इन्कम में 30 प्रतिशत तक की कमी आ रही है।”