करनाल: करनाल के पश्चिमी यमुना बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की घटना स्थल पर पहुंचे जांच कर्मचारी ने बताया उन्हें सूचना मिली थी ट्रक और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद यहां मौके पर पहुँचे है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा रहे हैं। हादसे में किस की गलती है जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।