झारखंड के धनबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जहां ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक ड्राइवर ने घटना के बाद खुद को सरेंडर कर दिया है।मामला जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद कतरास मुख्य मार्ग का है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान लोयाबाद 7 नम्बर के रवि भुइयां के रूप में हुई है। मृतक बिहार राज्य में काम करता था। बीते मंगलवार को घर आया था। मंगलवार की शाम घूमने बाजार निकला था। इस दौरान रात में घर वापसी में उसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्य सड़क को आगजनी कर जाम किया। सैंकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का भी घेराव किया। गुस्साए लोग थाना के अंदर प्रवेश कर पुलिस से उलझ गए। उग्र भीड़ थाना के अंदर हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए। लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रित हो गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।